Monday, March 26, 2018

बालों से ही होता सौंदर्यबोध, खुबसूरत जुल्फों की दीवानी है दुनिया

बालों से ही होता सौंदर्यबोध, खुबसूरत जुल्फों की दीवानी है दुनिया
यह गाना याद है, यह है रेशमी जुल्फों का अंधेरा न घबड़ाइये, जहां तक नजर है, चले आइये। जी हां यह कोई आज की ही बात नहीं है दुनिया में हमेशा से ही स्वस्थ व चमकदार बालों की दुनिया ही खूबसूरती का पैमाना रहे हैं| दुनिया में सबसे पहले इंसान को जब सौंदर्यबोध का एहसास हुआ तो वह बालों के जरिये ही हुआ। और बालों की देखभाल से ही सौंदर्य की देखभाल और इसके निखारने का सिलसिला शुरू हुआ | सिंधु,सुमेरियन,मेसोपोटामियन | आप किसी भी सभ्यता का नाम लीजिये और वहां के नारी श्रृंगार का इतिहास पढ़िए | हर जगह बालों की महत्ता के बड़े-बड़े आख्यान मिल जायेंगे | बालों के आकर्षण,उनके प्रति सजगता और उनकी देखभाल का यह सिलसिला आज भी जारी है | आज भी पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बालों की ही केयर की जाती है | आर्थिक जगत की मशहूर वैश्विक पत्रिका द इकोनामिस्ट के मुताबिक़ पूरी दुनिया में हर साल 254 बिलियन डॉलर का कारोबार बालों के रखरखाव के लिए होता है | बहरहाल यह लम्बा लेक्चर सुनने के बाद तो आप नहीं ही चाहेंगी कि टूटते बालों की समस्या से घिरी रहें | लेकिन हकीकत यही है कि टूटते बालों की समस्या बढ़ती जा रही है। बालों की समस्या के कई कारण हैंसवाल है इसका कारण क्या है ? बालों के टूटने का सबसे सामान्य कारण केमिकल युक्त शैंपू, हेयर स्टाइल टेक्निक्स, कलरिंग, डाई, ब्लीचिंग,स्ट्रेटनिंग आदि हैं। इससे बाल कमजोर पड़कर टूटने लगते हैं। यही नहीं प्रेसिंग व ड्रायर करने से भी बाल खराब हो जाते हैं | बालों की ऊपरी लेयर क्यूटिकल बालों की रक्षा करने के साथ उसकी शाइनिंग बनाए रखती है। लेकिन क्षतिग्रस्त बालों में क्यूटिकल की लेयर हट जाती है और बाल अपनी चमक खो देते हैं। चमक खत्म हो जाने से बाल खराब, बेजान और निष्क्रिय हो जाते हैं। क्षतिग्रस्त बालों का रखरखाव सावधानीपूर्वक करना चाहिए। मसलन ऐसी स्थति में कुछ दिनों के लिए चौड़े दांतों वाले कंघे का इस्तेमाल करना चाहिए। खासकर जब बाल गीले हों । अगर बाल बहुत रुखे हैं तो हफ्ते में कम से कम दो बार नारियल तेल को गर्म करके बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं। गर्म पानी में तौलिया डाले व उसे अच्छे से निचोड़ कर पगड़ी की तरह सिर पर लगाएं। पांच मिनट तक रहने दें और इस क्रम को कम से कम पांच बार दोहराएं। इसके बाद बालों में उंगलियों की मदद से हल्के हल्के सकुर्लर मसाज करें, जिससे रक्त संचार सुचारू हो सके। पूरी रात तेल को लगा रहने दें और अगली सुबह किसी अच्छे हर्वल शैंपू से धो लें। याद रखिए बालों को अधिक गर्म पानी से न धोएं। बालों को सुखाने के लिए तौलिए को सिर पर बांध ले ताकि पानी अवशोषित हो सके। बालों को प्राकृतिक तौर पर सूखनें दें। बालों की चमक व नरमी बरकरार रखने के लिए कंडीशनर व सीरम का इस्तेमाल करें। बाल नाजुक फैब्रिक की तरह होते हैं और इनकी कोमलता के साथ देखभाल करनी चाहिए। इसके अलावा भी तमाम तरीके हैं जिनसे बेजान बालों को चमकदार बनाया जा सकता है। मसलन ग्रीन-टी भी बालों के लिए लाभदायक है। इसी तरह बीयर से भी रूखे बालों में चमक आती है। बीयर में थोडा निंबू का रस मिलाकर इससे बालों को धोएं व अंत में सादे पानी से बालों को धोएं।


Previous Post
Next Post

0 comments: