Monday, March 26, 2018

बिना कंप्यूटर के बोर्ड पर Ms Word पढ़ाता है यह शिक्षक, माइक्रोसॉफ्ट भी हुई प्रभावित

बिना कंप्यूटर के बोर्ड पर Ms Word पढ़ाता है यह शिक्षक, माइक्रोसॉफ्ट भी हुई प्रभावित
बिना कंप्यूटर के बोर्ड पर MS Word पढ़ाता है यह शिक्षक, माइक्रोसॉफ्ट भी हुई प्रभावित आज के समय में है हर बच्चे को कम्प्यूटर की जानकारी होने बहुत जरुरी हैं ,लेकिन हम इस बात का बहुत दुःख हैं की इस दुनिया में ऐसी हजारो स्कूल हैं जहा कम्पुयटर तक नहीं लगये हुए है ।लेकिन अगर किसी को कम्प्यूटर के बारे में Owura Kwadwo जैसी सिख्सा हासिल की हुई हो तो किसी स्कूल में कम्प्यूटर की आवश्यकता ही नहीं हो । आप की जान्काइर के लिए बता दे की Owura Kwadwo एक टीचर हैं और वह अफ्रीकी देश घाना के एक देहाती इलाके में बानी एक स्कूल में कम्प्यूटर पढ़ाया करते हैं ।इनके इस स्कूल में कम्प्यूटर से जुड़े कुछ मूलभूत उपकरण भी नहीं लेकिन इस के बाद भी Owura Kwadwo अपने तरीके से वह मौजूद बच्चो को कम्प्यूटर की शिक्षा बहुत अच्छे तरीके से दिया करते हैं । बता दे की वह खुद visual arts के स्टूडेंट हैं और अपनी इस उपलब्धि का इस्तमाल स्कूल में मौजूद बच्चे को पढ़ने में भी किया करते हैं ।जी हाँ दोस्तों वह चौक की मदद से बोर्ड पर लिख कर कंप्यूटर प्रोग्रामों की हूबहू स्क्रीन बनाते हैं और फिर एक एक कमांड बच्चों को विस्तार से समझाते हैं. लोगो ने जब इनके तस्वीरें देखि तो उन्हें खूब पसंद किया गया और देखते ही देखते Kwadwo की तस्वीरें वायरल होने लगा गयी ।एक तरफ जहा किसी स्कूल में साडी सुविधा होने के बाद भी टीचर सही तरिके से बच्च पढ़ने में कतराते हैं वही दूसरी तरफ Kwadwo कुछ ना होने के बाद भी अपनी मेहनत से बच्चो को कम्प्यूटर की पूरी शिक्षा दिया करते हैं ।यही वजह हैं की लोग उन्हें इतना पसंद कर रहे हैं । आप की जानकरी के लिए बता दे की Kwadwo की तस्वीरें और उनका ये टेलेंट माइक्रोसॉफ्ट तक तक पहुंच गयी हैं और उन्होंने इनकी तस्वीरें देखि तो कंपनी इस शिक्षक से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकी. बताया जा रहा है कि कंपनी अब इस स्कूल को कंप्यूटर शिक्षा का साजोसामान मुहैया कराएगी


Previous Post
Next Post

0 comments: