Monday, March 26, 2018

टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इनके सिर फोड़ा हार का ठिकरा

टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इनके सिर फोड़ा हार का ठिकरा
टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इनके सिर फोड़ा हार का ठिकरा निदास ट्रॉफी टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका से मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने श्रीलंका की जीत को श्रेय उनके बल्लेबाजों को दिया है। रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अगले मैच में अच्छी वापसी करेगी।मैच के बाद बयान में रोहित ने कहा कि हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया था, लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाजों में शानदार शुरूआत की इसलिए उनकी जीत का श्रेय उनके बल्लेबाजों को जाता है। रोहित ने कहा - हमारी टीम के गेंदबाजों ने अच्छी कोशिश की लेकिन वह श्रीलंकाई बल्लेबाजो को रोक ना सके। कभी-कभी हालात आपके पक्ष में नहीं होते हैं। हमारे साथ भी यहीं हुआ। हमने जो योजना बनाई थी वह सही से लागू नहीं हुई। हालांकि आने वाले मैचों में हम अपनी गलती से खिलेंगे और जीत हासिल करेंगे। रोहित ने कहा कि इस तरह की विकेट पर आपकी बल्लेबाजी का मजबूत होना जरूरी है। हमने बल्लेबाजी अच्छी की लेकिन गेंदबाजो की कोशिश के बाद भी हम जीत ना सके। बता दे कि कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन के 90 रनों की शानदार पारी के दम पर श्रीलंकाई टीम को 175 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन श्रीलंका ने इस लक्ष्य को कुसल परेरा 66 रनों की तुफानी पारी की मदद से 9 गेंदे रहते ही हासिल कर लिया। कुशल परेरा को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया। मैच के बाद श्रीलंका के कप्तान चंडीमल ने कहा था कि एक टीम के तौर पर हम बहुत खुश हैं। हम प्रतिस्पर्धक क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रहे थे और जानते थे कि अगर हम ऐसा करेंगे तो हमें इसके अच्छे परिणाम मिलेंगे। चंडीमल ने कहा कि हमारी टीम ने जो प्लान बनाया था हमने वहीं फॉलो किया मैच का नतीजा हमारे पक्ष में रहा।


Previous Post
Next Post

0 comments: