Saturday, March 24, 2018

10 साल बाद वापसी कर रही उर्मिला मातोंडकर इस फि‍ल्‍म में पहली बार आई थीं नजर

10 साल बाद वापसी कर रही उर्मिला मातोंडकर इस फि‍ल्‍म में पहली बार आई थीं नजर
फिल्म के निर्देशन अभिनय देव ने किया खुलासा वैसे तो उर्मिला कई बार कैमियो रोल में भी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं पर इस बार बात कुछ खास है। इस बार उर्मिला एक्टर इरफान खान की फिल्म ब्लैकमेल में आइटम नंबर करती नजर आएंगी। खबरों के मुताबिक फिल्म ब्लैक मेल के निर्देशक अभिनय देव ने खद इस बात का खुलासा किया है कि उर्मिला फिल्म में आइटम नंबर करती नजर आएंगी। कहा जाता है कि उर्मिला मातोंड़कर ने जब से शादी की है बॉलीवुड से खुद ही फासले बना लिए। बता दें कि उर्मिला ने बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली है। बचपन में ही किया था बॉलीवुड डेब्यू उर्मिलार लिड़कर खबरों के मुताबिक बचपन से ही फिल्मों में काम कर रही हैं। जब वो बहुत ही छोटी थीं तब से वो फिल्मों में आना चाहती थीं। कुछ लोग कहते हैं कि उर्मिला की पहली बॉलीवुड फिल्म मासूम थी तो कुछ लोग कहते हैं कि उससे पहले भी वो फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं। सच क्या है ये कह पाना तो मुश्किल है पर लोग मानते हैं कि साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म मासूम उर्मिला की पहली बॉलीवुड फिल्म है। फिल्म में उन्होंने लकडी़ की काठी सॉग पर स्क्रीन भी शेयर किया था और एक्टर नसीरुद्दीन शाह की बेटी की भूमिका निभाई थी। पहली बॉलीवुड फिल्म को लेकर संशय बॉलीवुड में कुछ लोगों का ये भी मानना है कि उर्मिला की पहली फिल्म मासूम नहीं बल्कि फिल्म कर्म है। साल 1977 में रिलीज हुई फिल्म कर्म में उर्मिला मातोंड़कर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट किया था। फिल्म के डायरेक्ट आर चोपडा़ थे और राजेश खन्ना फिल्म में मुख्य भूमिका में थे। वैसे इस बात की अभी तक कोई पुष्टी नहीं हुई है कि उर्मिला मातोंड़कर की बचपन में पहली बॉलीवुड फिल्म कौन थी। उर्मिला को इस फिल्म से मिली पहचान वैसे तो खबरों के मुताबिक उर्मिला मातोंड़कर ने बचपन से ही फिल्मों में एक्टिंग करना शुरु कर दिया था। बडे़ होने पर उर्मिला को फिल्म रंगीला से पहचान मिली थी। फिल्म में उनके बोल्ड अवतार ने बॉलीवुड को उनका दीवाना बना दिया था। फिल्म राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी थी। इसके बाद तो उर्मिला के सामने फिल्मों की लाइन लग गई। उर्मिला ने फिल्म दौड़, सत्या, कौन, मस्त, प्यार तूने क्या किया, जंगल और एक हसीना जैसी फिल्मों में काम किया था।


Previous Post
Next Post

0 comments: