Sunday, March 25, 2018

भगत सिंह बन छा गए थे अजय देवगन, हर किसी को मिली थी कड़ी टक्कर

भगत सिंह बन छा गए थे अजय देवगन, हर किसी को मिली थी कड़ी टक्कर
भगत सिंह की सोच को सबसे अच्छा सलाम देती है रंग दे बसंती। फिल्म में कुछ युवा अपने दोस्त की मौत का बदला लेते लेते कैसे हर एक चीज़ की कीमत समझते हैं और हर गलत चीज़ का विद्रोह करते हैं। इन सबमें उनका साथ देती है खुद भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों की ज़िंदगी। अजय देवगन ने इस फिल्म में भगत सिंह को सबसे रुबरु करवाया जो सच में काबिले तारीफ फिल्म थी।इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला था। शहीद में मनोज कुमार थे जिन्होंने भगत सिंह को पर्दे पर जीवंत कर दिया। इस फिल्म में बॉबी देओल ने शहीद भगत सिंह का किरदार निभाया था जिसमें भी भगत सिंह को शानदार तरीके से पर्द पर दिखाया गया था। इस फिल्म में सोनू सूद ने भी भगत सिंह का किरदार बखूबी निभाया है फिल्म में भगत सिंह और उनके साथी राजगुरु और सुखदेव की दोस्ती को दिखाया गया है। शहीद ए आज़म भगत सिंह (1954) ये फिल्म 1954 में आई थी।नायक एक जज़्बे और जुनून से भरी कहानी जो एक युवा को नायक बनना सिखाती है, पहला कदम उठाना सिखाती है और आने वाली नस्लों को एक सबक देना चाहती है। क्योंकि भगत जैसा नायक कोई दूसरा नहीं है।


Previous Post
Next Post

0 comments: