Sunday, March 25, 2018

लहुसन को जेब में रखने से नहीं होती है धन की कमी!

लहुसन को जेब में रखने से नहीं होती है धन की कमी!
ये बात तो सभी जानते है कि लहसुन कई बिमारियों को ख़त्म करने की क्षमता रखता है। आप किसी भी सब्ज़ी को बनाने के लिए उसके स्वाद के लिए आप लहसुन का प्रयोग करते है। हसुन के बिना सब्जी का स्वाद अधूरा माना जाता है। लहसुन हमारी धमनियों को साफ़ करता है और हमारे खून को शुद्ध करता है। लहसुन से हमे एल्लीसिन प्राप्त होता है, जो के लहसुन में सबसे शक्तिशाली यौगिक माना जाता है। ये लहसुन आपकी सब्ज़ी को स्वादिष्ट तो बनाता ही है साथ में इसका संबंध वास्तुशास्त्र से होता है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर लहसुन का और वास्तु का क्या संबंध हो सकता है तो आइए आपको बताते हैं इसके बारे में..कई लोग लहसुन को सोने से पहले अच्छी नींद के लिए अपने तकिए की नीचे रखते है कई लोग लहसुन से अपने धूपदान और बर्तनों को साफ़ करते है। कई लोग सौभाग्य के लिए अपनी जेब में रखते है। इसी वजह से आपको लहसुन को अपनी जेब में या अपने तकिये के नीचे रखना चाहिए। इससे आपको अच्छी नीद मिलेगी और आप के आसपास की नकारात्मक उर्जा को ख़तम कर देता है। यदि आपके घर में किसी का बुरा साया है तो लहसुन का जावा अपने कमरे में रखे । ऐसा करने से बुरी बलए आपसे दूर रहती है और खुशाली बानी रहती है । सोने से पहले हनुमान चालीसा अथवा सुंदर कांड का पाठ करें फिर उसे अपने सिरहाने के नीचे रख कर सोएं। प्रतिदिन ऐसा करने से तनाव और परेशानियां खत्म होंगी, सकारात्मकता आएगी, वैसे बुरे सपनों से छुटकारा पाने के लिए बिस्तर पर गंगाजल छिडककर सोने से भी बुरे सपने परेशान नहीं करते है। वास्तु के अनुसार लहसुन को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है, अगर इसे व्यक्ति अपनी जेब में रखता है तो उसे कभी भी किसी चीज की कमी नहीं रहती है, व्यक्ति की जेब हमेशा पैसों से भरी रहती है।


Previous Post
Next Post

0 comments: