Sunday, March 25, 2018

पॉपुलैरिटी के मामले में हैं टॉप पर ये फिल्मी सितारे लेकिन अंग्रेजी बोलने में है हाथ तंग

पॉपुलैरिटी के मामले में हैं टॉप पर ये फिल्मी सितारे लेकिन अंग्रेजी बोलने में है हाथ तंग
बॉलीवुड में अभिनय करने के लिए ज्यादा सर्टिफिकेट और पढ़ा-लिखा होना मैटर नहीं करता क्योंकि यहां लोग टैलेंट से आगे बढ़ते हैं. हालांकि इंडस्ट्री में ज्यादातर लोग अंग्रेजी बोलते नजर आते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो अंग्रेजी बोलने में कतराते हैं, चलिए बताते हैं आपको उन्ही सितारों के बारे में.. बॉलीवुड स्टार्स जिनकी अंग्रेजी थोड़ी वीक है :साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की लोकप्रियता बताने की जरूरत नहीं. इनकी फिल्में पर्दे पर जो धमाल मचाती है वो जगह आज तक कोई एक्टर नही ले पाया. इतनी पॉपुलैरिटी के बाद भी रजनीकांत आज भी अंग्रेजी बोलने में हिचकिचाते हैं और मीडिया में कम बोलना ही पसंद करते हैं. रजनीकांत के दामाद और तमिल फिल्मों के सुपरस्टार धनुष की पॉपुलैरिटी बॉलीवुड में भी कम नहीं. धनुष को अंग्रेजी समझ आती है लेकिन ये भी बोलने में हिचकिचाते हैं और अपने इंटरव्यूज में ज्यादातर तमिल भाषा का ही इस्तेमाल करते हैं. कॉमेडी के बादशाह ने फिल्मों में भी हाथ आजमाया और अब सोनी चैनल पर एक बार फिर अपना शो लेकर आ रहे हैं. आपने इनके शो में कई बार देखा होगा कि अंग्रेजी ना आने की वजह से सेलिब्रिटीज इनका मजाक बनाते आए और कई बार तो ये खुद का ही मजाक बनाते थे. दरअसल ये सच बात है कि कपिल को अंग्रेजी नहीं आती और वे थोड़ी बहुत जो बोलते हैं इसके लिए इन्होंने बहुत मेहनत भी की है. बॉलीवुड की हॉट, बोल्ड और सबसे ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सियल एक्ट्रेस राखी सांवत जब बोलना शुरु करती हैं तो बस रुकने का नाम ही नहीं लेती. मगर अंग्रेजी बोलने तो आपने इन्हें ना के बराबर ही देखा होगा. 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु' जैसी पॉपुलर फिल्मों में काम करने वाली कंगना उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो अपने बल पर पूरी फिल्में चलाती हैं. मगर कंगना को भी आपने अंग्रेजी बोलते कम ही देखा होगा.


Previous Post
Next Post

0 comments: