Sunday, March 25, 2018

शाओमी के स्मार्ट टीवी की आज फिर से सेल, जानिये इसकी उपलब्धता और कीमत

शाओमी के स्मार्ट टीवी की आज फिर से सेल, जानिये इसकी उपलब्धता और कीमत
शाओमी का स्मार्ट टीवी मी 4ए और मी टीवी 4 कुछ दिन पहले लाँच हुआ था। जिसकी आज फिर से सेल 12 बजे से शुरू होगी, इसको आप फ्लिपकार्ट, मी.काॅम और मी होम स्टोर से खरीद सकते हो। मी 4ए स्मार्ट टीवी 32 और 43 इंच में बिकेगा। साथ ही मी 4 टीवी 55 इंच में बिकेगा। 43 इंच वाली टीवी में फुल-एचडी 1920×1080 पिक्सल डिस्प्ले है। जिसका व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है। इसमें एमलॉजिक टी962 प्रोसेसर के साथ माली 450 एमपी5 जीपीयू दिया गया है। इसमें 1 जीबी रैम है तथा इसकी स्टोरेज 8 जीबी है। इसकी कीमत 22,999 रूपये है। अगर हम इसके कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें वाई-फाई, तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट, एक एवी कंपोनेट पोर्ट, एक एस/पीडीआईएफ ऑडियो पोर्ट, एक एंटिना पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक पोर्ट है। अगर 32 इंच वाली टीवी की बात करे तो इसमें इसमें एमलॉजिक 962-एसएक्स चिपसेट के साथ माली 450 एमपी3 जीपीयू, 1 जीबी रैम और 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इसमें 5 वाॅट के दो स्पीकर है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, दो एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट, एक S/PDIF ऑडियो पोर्ट और एक एंटिना पोर्ट हैं। इसकी कीमत 13,999 रूपये है। मी टीवी 4 में 2 जीबी रैम तथा 8 जीबी मैमोरी होगी। इस टीवी की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 3 एचडीएमआई 2.0 पोर्ट, दो यूएसबी (3.0 व 2.0) पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा एक एथरनेट पोर्ट, एस/पीडीआईएफ पोर्ट, डुअल बैंड (2.4 गीगाहर्ट्ज़ और 5 गीगाहर्ट्ज़) वाई-फाई 802.11एसी और ब्लूटूथ 4.0 हैं।


Previous Post
Next Post

0 comments: