Sunday, March 25, 2018

लाइव शो के दौरान सपेरे की गर्दन से लिपट गया अजगर, ऐसे बचाई गई जान

लाइव शो के दौरान सपेरे की गर्दन से लिपट गया अजगर, ऐसे बचाई गई जान
सपेरे को इसकी परवाह नहीं थी, उसका ध्यान लोगों को अपना खेल दिखाने में था। वह बार-बार लोगों को अपने पास बुला रहा था। वह ऐसा कर रहा था जैसे उसने एक भारी माला पहन रखी हो। 30 सेकेंड बाद शख्स हांफने लगा, लोगों को लगा जैसे उसे सांस लेने में परेशानी हो।उत्तर प्रदेश में सांप का खेल दिखा रहे एक सपेरे की जान पर तब बन आई जब एक अजगर ने उसे जकड़ लिया। अगर थोड़ी भी देर होती तो इस सपेरे की जान जा सकती थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों को पहले तो सब कुछ सामान्य लगा, लेकिन जब संपेरे का दम फुलने लगा और वह बेहोश होकर गिर गया, तो वहां मौजूद लोगों ने बलपूर्वक सांप को हटाया। एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक खेल दिखाने के दौरान सपेरे ने एक व्यस्क अजगर को उठाया और उसे अपने गले में डाल लिया। शुरुआत में सांप की हरकत तो सामान्य थी लेकिन धीरे-धीरे सांप खुद को सपेरे के गले में लपेटने लगा। सपेरे को इसकी परवाह नहीं थी, उसका ध्यान लोगों को अपना खेल दिखाने में था। वह बार-बार लोगों को अपने पास बुला रहा था। वह ऐसा कर रहा था जैसे उसने एक भारी माला पहन रखी हो। 30 सेकेंड बाद शख्स हांफने लगा, लोगों को लगा जैसे उसे सांस लेने में परेशानी हो। वह अपने गले से जबरन सांप को हटाने की कोशिश करता रहा। लोग एक मिनट तक इस ड्रामा को देखते रहे, उन्हें अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा था।जबतक लोगों को लगा कि सांप ने सपेरे को जकड़ लिया है, तबतक वह शख्स मैदान पर गिर चुका था। लोगों ने सांप को उससे अलग किया और उस पर पानी की छींटे मारे। रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना 20 मार्च की है। तीन लोग इस सपेरे को वाराणसी में एक अस्पताल में ले गये। जहां पर इस शख्स का इलाज चल रहा है। सांप का खेल देख रहे लोगों का कहना है कि अगर थोड़ी भी देर होती तो इस शख्स की जान चली जाती। बता दें कि अजगर हिरण, गाय, भैंस जैसे बड़े जानवरों को अपने लंबे शरीर में जकड़कर मार देता है। हालांकि सपेरे सांपों की गतिविधियों को समझते हैं लेकिन कभी-कभी इस मामले में लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।


Previous Post
Next Post

0 comments: